पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया के मार्गदर्शन एवं आदेश के परिपालन में एसडीओपी विजयराघवगढ़ केपी सिंह एवं टी आई सुदेश कुमार समन द्वारा थाना कैमोर क्षेत्र में भ्रमण चेकिंग के दौरान ओवरलोड परिवहन करते हुए 05 वाहनों पर चलानी कार्यवाही की गई, गिट्टी ओवरलोडिंग कर परिवहन कर रहे 05 ट्रको
CG04PE9970
CG04NS6170,
MP16H1540,
CG06GU7774,
CG04PA9435
पर कुल 74000 रुपए की चालानी कार्यवाही की गई|
चलानी कार्यवाही में थाना प्रभारी कैमोर सुदेश कुमार समन, सउनि अखिलेश मिश्रा, आर. विनोद, आर . सौरभ की सराहनीय भूमिका रही ।
अशोक कुमार मिश्रा संपादक
No comments:
Post a Comment