कैमोर (जिला- कटनी) अखिल भारतीय ब्राह्मण एकीकृत परिषद कैमोर के द्वारा समाजसेवी ब्रह्मदेव समाज प्रदेश अध्यक्ष श्रीमति प्रतिभा संजीव मिश्रा एवरेस्ट नगर कैमोर से भोपाल अपने ग्रह जा रहे हैं उसके उपलक्ष्य में उनके सम्मान में विदाई समारोह कैमोर में आयोजित किया गया जिसमें उनके पति संजीव मिश्रा एवं श्रीमति प्रतिभा मिश्रा का सम्मान किया गया |
जिसमें कि कैमोर की एकीकृत परिषद महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमति जयंती द्विवेदी ,रमा मिश्रा, उमा त्रिपाठी, ममता प्यासी, रीता प्यासी , ममता प्यासी,निशा शुक्ला, अर्चना गौतम, कृष्णा गौतम, क्रतिका मिश्रा एवं महिला मंडल और इसके साथ ही अखिल भारतीय ब्राह्मण एकीकृत परिषद कैमोर नगर एवं विजयराघवगढ़ तहसील इकाई से सत्यवान तिवारी, राकेश तिवारी, पंकज पीढिया, विष्णु चतुर्वेदी व अन्य जनों की उपस्थिति रही।
अशोक कुमार मिश्रा
संपादक
No comments:
Post a Comment