Search

Sunday, January 11, 2026

जय बजरंग सेवा संस्थान श्री मनसा पूरण बालाजी धाम ग्राम पुरैना शाहनगर जिला पन्ना में होगा आयोजन

 


    🙏🏻🙏🏻 जय श्री राम 🙏🏻🙏🏻 जय श्री राम 🙏🏻🙏🏻

तेज खबर न्यूज़ कटनी :- सभी भक्तगणों, धर्मप्रेमियों एवं राष्ट्रभक्त देशप्रेमी सभी को बड़े ही हर्ष के साथ यह सूचित किया जाता है कि दिनांक 22/01/2026  गुरुवार से 29/01/2026 गुरुवार तक जय बजरंग सेवा संस्थान श्री मनसा पूरण बालाजी धाम ग्राम पुरैना  शाहनगर  जिला पन्ना में डा. के पी तिवारी व महिला मंडल जय बजरंग सेवा संस्थान मनसा पूरण धाम पुरैना एवं सभी ग्रामवासियों के सहयोग द्वारा अखंड राम नाम संगीतमय संकीर्तन  का आयोजन किया जा रहा है |

    इस आयोजन का सुभारम्भ 22-1-26 क़ो प्रातः सुबह 7 बजे से शोभायात्रा के साथ होगा ¡ यह शोभायात्रा जय बजरंग सेवा संस्थान आश्रम से विष्णु बारह धाम ,वहां से शिवजी के धाम ,जगदंबा आदिशक्ति धाम बड़े दिवाले से होकर ग्राम भ्रमण करके आश्रम पहुंचेगी। जिसके बाद से ही अखंड राम नाम संगीतमय संकीर्तन  का आयोजन प्रारंभ होगा  

  सभी भक्तजनों धर्मप्रेमियों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या मैं अपनी उपस्थिति देकर इस पावन कार्यक्रम को सफल बनाए एवं प्रभु सेवा लाभ अर्जन करे। एवं सनातन वैदिक धर्म की एकता एवं अखंडता हेतु सभी भक्तजन सहयोग प्रदान करे।

     जय बजरंग सेवा संस्थान मनसा पूरण धाम पुरैना द्वारा  शोभायात्रा का आयोजन प्रतिदिन प्रातः होगा, महाप्रसाद एवं भंडारा का आयोजन  दिनांक 29/01/2026 दिन गुरुवार क़ो होगा ।

अशोक कुमार मिश्रा 
संयोजक 


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template