कटनी :- पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के मार्गदर्शन एवं निर्देशन तथा एसडीओपी विजयराघवगढ़ के.पी. सिंह के सुपरविजन में थाना प्रभारी बरही निरीक्षक अरविंद कुमार चौबे द्वारा आज दिनाक़ 05/03/2024 को माननीय न्यायालय जिला दंडाधिकारी महोदय जिला कटनी के आदेश के परिपालन में थाना बरही के जिला बदर के आरोपी धीरज प्रजापति पिता मिश्री लाल प्रजापति उम्र 23 वर्ष निवासी छिंदियाटोला थाना बरही जिला कटनी मध्यप्रदेश को नोटिस की तमीली कराकर कटनी जिला की निकटवर्ती सीमाओं जबलपुर ,मैहर , दमोह,पन्ना, उमरिया की राजस्व सीमाओं से बाहर जिला सतना ले जाकर छोड़ा गया।
आरोपी को जिले से बाहर पहुंचाने में आर सुनील मरकाम एवं आर सतीश सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
अशोक कुमार मिश्रा
संपादक
No comments:
Post a Comment